ऑटो सेक्टर में अपना रोल बनाने आई New Mahindra Bolero 2024, बाहुबली इंजन के साथ मिलेगा प्रीमियम फिचर्स, देखें शोरूम कीमत
Mahindra Bolero : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा ही मजबूत और बेहतरीन गाड़ी जो कि अभी तक मार्केट में अपने धाकड़ इंजन और लोक के साथ में अपना दबदबा बनती आई है इस गाड़ी का नाम महिंद्रा बोलेरो है. महिंद्रा की तरफ से आने वाली यह एक 7 सीटर गाड़ी है।
जिसमें आप अपनी पूरी फैमिली को आराम से बिता सकते हैं। बात करी जाए महिंद्रा की तरफ से इस गाड़ी में एक हैवी इंजन डाला गया है। जिससे आप आराम से लंबी दूरी भी तय कर पाए अगर आप अपने लिए एक बड़ी गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे इसमें महिंद्रा बोलेरो की और सभी जानकारी दी गई है।
Mahindra Bolero Feature
महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स सुविधा के बारे में जाने तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल क्लस्टर के साथ में टेकोमीटर, पावर स्टीयरिंग की सुविधा. पावर विंडो, ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर लवर्स, एयर कंडीशनर की सुविधा, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील
एंटी लुक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, ग्लोब बॉक्स आगे की तरफ बेहतरीन फोग लाइट, शानदार और बेहतरीन सीट, जैसी बहुत सी सुविधा इस गाड़ी में आपको कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाती है. इस गाड़ी में आपको नई टेक्नोलॉजी के काम फीचर दिए जाते हैं क्योंकि यह एक बहुत पुरानी गाड़ी है।
Mahindra Bolero Engine
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस बेहतरीन गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इसमें महिंद्रा कंपनी द्वारा 1493 cc का mHAWK75 डीजल जैन इसमें दिया जाता है और यह इंजन इस गाड़ी को 74.96bhp पावर के साथ में 210Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देता है।
वही बात करें इस गाड़ी के गियर बॉक्स की तो यह पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में आती है. महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 125 kmph की टॉप स्पीड इस गाड़ी की बताई गई है।
Mahindra Bolero Price
महिंद्रा बोलेरो की कीमत की बात करी जाए तो इसे भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वेरिएंट्स के साथ में पेश किया गया था इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 9.79 लाख से शुरू होकर के 10.91 लाख रुपया तक इसकी कीमत जाती हैं।
अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान दें कि इसकी कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है तो अपने नजदीकी डीलरशिप द्वारा जरूर संपर्क करें।
Mahindra Bolero Mileage
बात करी जाए महिंद्रा बोलेरो के माइलेज की यह आपको एक अच्छा खासा माइलेज भी निकाल करके दे देती है यह डीजल वेरिएंट में 16 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके आपको दे सकती है। वहीं इसमें आप 60 लीटर तक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसमें आपको दी जाती है।
Mahindra Bolero Rivals
बात करें महिंद्रा बोलेरो के राइवल्स की तो इसका मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी गाड़ियों से होता है जैसे कि महिंद्रा की ही महिंद्रा स्कॉर्पियो N, Kia Carens, Tata Safari, Toyota Innova Hycross जैसी शानदार गाड़ियों से इसका मुकाबला होता है और यह सब गाड़ियां 7 सीटर गाड़ी है।