Nano कार की मार्केट डाउन करने आई न्यू मॉडल MG Comet EV कार, तगड़ी माइलेज के साथ देखें शोरूम कीमत
MG Comet EV : वैसे देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिकगाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है. लेकिन अभी के समय में एक माग की तरफ से आने वाली गाड़ी बहुत ज्यादा चर्चा में आ रही है जिसका नाम एमजी कॉमेट टीवी है. इस गाड़ी के बारे में बात करें तो यह एक यूनिक डिजाइन और धांसू लुक में भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही पेश की गई है,
इसमें देखा जाए तो आपको एक तगड़ा परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन रेंज भी यह गाड़ी आपको निकाल करके दे देती है. अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल ढूंढ रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए एक बेस्ट फोर व्हीलर बन सकती है. तो चलिए इसके बारे में और जानकारी जानते हैं.
MG Comet EV Feature
अगर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के फीचर्स सुविधा की बात करें तो इसमें आपको बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की 10.25 इंच की डिजिटल कलेक्टर के साथ में एक एंबेडेड टच स्क्रीन डिस्प्ले, टेकोमीटर की सुविधा, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, मल्टी फंक्शनल स्ट्रिंगव्हील, एयर कंडीशनर की सुविधा, पावर विंडो फ्रंट, एयर बैग,
पैसेंजर एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, कंफर्टेबल सीट, कलर्स एंट्री, नेवीगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन जैसे सभी नई टेक्नोलॉजी के फीचर इस गाड़ी में दिए जाते हैं. जिन्हें आप डेली बेसिस परगाड़ी को रीडिंग करते समय आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

MG Comet EV Engine
एमजी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इसमें 17.3 kWh की बैट्री कैपेसिटी कंपनी द्वारा दी गई है. जिसके साथ में 41.42 kW की मोटर इसमें लगाई जाती है. इसी के साथ में यह 110 Nm की टॉर्क पावर को जनरेट करके देता है. इसी के साथ में यह गाड़ी में आपको कुछ मोड्स भी मिलते हैं जिसके साथ यह आपको एक अच्छा परफॉर्मेंस निकाल करके देता है. बात करी जाए इसकी गियर बॉक्स की तो यह ऑटोमेटिक 1-Speed गियर बॉक्स की सुविधा के साथ मेंआती है.
OPPO का DSLR कैमरा जैसा 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ। जानिए इसकी कीमत
MG Comet EV Range
बात की जाए इस गाड़ी के रेंज टेस्ट की तो कंपनी ने इको टेस्ट किया है जिसमें यह गाड़ी आराम से फुल चार्ज होकर के 182 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज निकाल करके देने में आपके सक्षम है. और कंपनी ऐसा दावा करती है कि यहनॉर्मल मोड पर 230 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है.
MG Comet EV Price
बात करी जाए इस माग की तरफ से आने वाली गाड़ी की कीमत की तो इसे भारतीय बाजार में लगभगकई वेरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है. इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6.99 से लेकर 9.53 लाख रुपया इसकी कीमत हैं.
MG Comet EV Rivals
देखा जाए तो इस गाड़ी का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी गाड़ियों से होता है जैसे की Tata Tiago EV, Bajaj Qute RE60 , Citroen eC3, PMV EaSE , Strom Motors R3 जैसी गाड़ियों को यह गाड़ी कड़ी टक्कर देती है.