हाईटेक फिचर्स और तगड़ा रेंज वाला 2024 मॉडल न्यू TATA Punch EV कार लॉन्च, टनाटन माइलेज के साथ देखें शोरूम कीमत
New TATA Punch EV Car :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज का हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों भारतीय बाजारों के अंदर टाटा कंपनी की न्यू फीचर्स वाली 2024 मॉडल इलेक्ट्रिक कार आ चुकी है। आज किस आर्टिकल में आप सभी को इस तगड़ी फीचर्स वाली धमाकेदार फोर व्हीलर की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
टाटा कंपनी किस धमाकेदार फोर व्हीलर में 190 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस, 366 लीटर की बूट स्पेस, 35 किलो वाट घंटे की टॉप क्लास बैट्री कैपेसिटी और 421 किलोमीटर की तगड़ी रेंज दिया गया है। 5 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी भी इस फोर व्हीलर में मौजूद है।
टाटा कंपनी की नई फोर व्हीलर में जो मोटर और बैटरी लगा हुआ है। वह 120.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 190 mm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है आपसे जानकारी के लिए बता दें कि इस फोर व्हीलर के अगले तथा पिछले पहिए में Disc ब्रेक फीचर दिया गया है।
इस फोर व्हीलर की ऑन रोड कीमत तथा एक्स शोरूम कीमत के साथ EMI की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल के नीचे के दिए गए निर्देश को पूरा-पूरा अंत तक पढ़े।
TATA Punch EV Car Engine And Power
2024 मॉडल के साथ लॉन्च हुई टाटा के इस धमाकेदार फोर व्हीलर में 90 किलो वाट का पावरफुल मोटर लगा हुआ है और 35 किलोवाट घंटे की पावरफुल बैटरी भी है जो 120.69 bhp की मैक्सिमम पावर और 190 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है।
TATA Punch EV Car Safety Features
टाटा कंपनी की फोर व्हीलर में आप सभी को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एयर कंडीशनर, मल्टी फंक्शन स्ट्रिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्ट्रिंग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
TATA Punch EV Car Dimensions And Capacity
आप सभी जानकारी के लिए बता देगी कंपनी की ओर से इस फोर व्हीलर के अंदर 5 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी, 366 लीटर की बूट स्पेस और 5 डोर्स है। इस फोर व्हीलर की कुल लंबाई 3857 mm, चौड़ाई 1742 mm, ऊंचाई 1633 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm, व्हील बेस 2445 mm है।
TATA Punch EV Car Range And Top Speed
टाटा कंपनी की नई तगड़ी फोर व्हीलर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। और इस फोर व्हीलर के अंदर 421 किलोमीटर की तगड़ी रेंज भी दी गई है।
TATA Punch EV Car Price in India
वर्तमान समय में भारतीय बाजारों के अंदर इस फोर व्हीलर की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख है। जबकि इस फोर व्हीलर के ऊपर RTO, Insurance, Other खर्च को सम्मिलित करने के बाद इस फोर व्हीलर की ऑन रोड कीमत 11.55 लाख हो जाती है।
हालांकि भारत के अलग-अलग शहरों तथा राज्यों में इस फोर व्हीलर के अलग-अलग कलर वेरिएंट तथा मॉडल वेरिएंट की कीमत अलग-अलग हो सकती है। अत्यधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।