Swift की अकड़ शांत देगी Suzuki Alto K10 कार, पॉवरफुल इंजन और तगड़ी माइलेज के साथ देखें शोरूम कीमत

Swift की अकड़ शांत देगी Suzuki Alto K10 कार, पॉवरफुल इंजन और तगड़ी माइलेज के साथ देखें शोरूम कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 Car – हमारे देश में एक बड़ी आबादी अभी भी सामान्यतः का जीवन यापन करती है। जिस कारण वह महंगी गाड़ियों को खरीदने की तुलना में सस्ती गाड़ियां खरीदने में कुछ ज्यादा इच्छुक नजर आते हैं।

और अगर आपका परिवार छोटा है और आप अपने लिए और अपने छोटे परिवार के अनुसार कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की Alto K10 आपके लिए और गाड़ियों की तुलना में बेहतर विकल्प साबित होने वाली है।

इस कार में 998 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है। जो इस छोटी गाड़ी के अनुसार एक दमदार इंजन साबित होने वाला है। यह इंजन 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और 5300 RPM पर अधिकतम 55.92 bhp की ऊर्जा भी उत्पन्न करता है।

Maruti Suzuki Alto K10 Car
Maruti Suzuki Alto K10 Car

इस कार में 55 लीटर का फ्यूल टैंक भी प्रदान किया गया है जो आपको एक लंबी दूरी तय करने में और बार-बार ईंधन भरवाने की चिंता से मुक्ति भी प्रदान करता है।

यह गाड़ी दमदार इंजन के साथ-साथ एक बेहतरीन माइलेज प्रदान करने वाली गाड़ी भी है क्योंकि यह गाड़ी 35 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा भी इस कार में अनेकों ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आपको अपनी ओर अवश्य आकर्षित करने वाले हैं।

Bajaj Pulsar की बोलती बंद कर देगी TVS Apache RTR 160 बाइक, लक्जरी फिचर्स और तगड़ी माइलेज के साथ देखें शोरूम कीमत

Maruti Alto K10 Full Features And Specifications

Engine & Transmission – इस कार में 998 सीसी का इंजन प्रयोग किया गया है। यह इंजन 3400 आरपीएम पर 82.1 एनएम का टॉर्क और 5300 RPM पर अधिकतम 55.92 bhp की ऊर्जा भी उत्पन्न करने में सक्षम है। इस कार में 5 गियर वाला गियर बॉक्स प्रदान किया गया है।

इस कार की मोटर के द्वारा आगे के पहियों का संचालन किया जाता है। यह इंजन bs6 2.0 पर बेस्ड होने वाला है। इस कार में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी इंजन का विकल्प भी मौजूद है जो आपके लिए और भी सस्ती फ्यूल इकोनामी प्रदान करने में सक्षम होने वाला है।

Dimensions & Capacity – इस कार की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी की है। इस कार का व्हील बेस 2740 मिमी का है। इस कार में 5 दरवाजे प्रदान किए गए हैं यह कार पांच लोगों को बैठने के लिए बनाई गई है।

हाईटेक फीचर्स के साथ 500Km रेंज वाली 2024 मॉडल न्यू TATA की 5 सीटर इलैक्ट्रिक कार लॉन्च, देखें शोरूम कीमत

Comfort & Convenience – इस कार में पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़-फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, पिछला पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट संकेतक के जैसे अनेक फीचर्स प्रदान किए गए हैं।

Safety Features – लॉक – रोधी ब्रेकिंग प्रणाली, बाल सुरक्षा ताले, ड्राइवर एयरबैग, यात्रीयो का आइरबाग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण,

सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाज़ा अजर होने की चेतावनी, इंजन इम्मोबिलाइज़र स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक की तरह ही और भी सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए गए हैं।

Entertainment & Communication – इस कार में रेडियो, स्पीकर रियर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और स्पीकर जैसे अनेक मनोरंजन प्रदान करने वाले फीचर को प्रदान किया गया है।

iPhone को दिन में तारे दिखा देगा OnePlus का स्मार्टफोन, HD फोटो क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत

Maruti Alto K10 Showroom Price in India

अगर आप इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं की मारुति सुजुकी की Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत 3,98,999 रुपए है इसकी कीमत में आरटीओ 6,790 रुपए और इंश्योरेंस के 23,896 रुपए जोड़ने के बाद इसकी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और इसकी ऑन रोड कीमत 4,43,170 रुपए पहुंच जाती है।

यह गाड़ी भारतीय बाजार में पेट्रोल और सीएनजी के अलग-अलग वेरिएंट में मौजूद है इस कारण इसकी कीमतों में इसकी वेरिएंट और कलर के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता है।

अगर आप इस गाड़ी के फीचर्स और इसकी कीमत की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट या अपने शहर के नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

ऑटो रिक्शा की कीमत में लॉन्च हुई 2024 मॉडल न्यू 5 सीटर Maruti Swift कार, मिलेगा 30 Kmpl की तगड़ी माइलेज और 265 लिटर बूट स्पेस

Leave a Comment